गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए..परन्तु
गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए।
बीते कल का अफ़सोस और आनेवाले कल की चिंता
दो ऐसे चोर हैं जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा ले जाते हैं।
क्रोध करने का मतलब है दूसरों की गलतियों की सज़ा स्वयं को देना।
जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करता है
मान लिया तो हार होगी ठान लिया तो जीत होगी।
किसी के गुणों की प्रशंसा करके अपना समय नष्ट मत करो !
बल्कि उसके गुणों को खुद अपनाने की कोशिश करो !
सीढ़ियां उन्हे मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है !
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता खुद मुझे बनाना है!
जब बिल्कुल अंधकार होता है, तब इंसान सितारे देख पाता है ।
फ़ितरत सोच और हालातों में फर्क है, अन्यथा इंसान कैसा भी हो मगर दिल का बुरा नहीं होता।
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते!
परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं ।
जो लोग रहते हैं खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।।
हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करें !
क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है।।
अपने उद्देश्य को पाने के लिए संघर्ष करना निष्क्रिय रहने से कहीं अधिक बेहतर है ।
जीते जी के झगडे हैं ये तेरा है ये मेरा है, जब चले गए दुनिया से तब न कुछ तेरा है न मेरा है ।।
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है, वह शक्तिशाली होकर भी कायर है और विद्वान होकर भी मूर्ख है।।
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है, वर्ना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं ।।
शौक नही है हमे मशहुर होने का...पर क्या करे...इस चेहरे का, जिसे लोग देखते ही पहचान लेते है !..
मुस्कुराओ...!!
क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है, और मुस्कुराकर कहे गए बुरे...शब्द भी अच्छे लगते है।।
मनुष्य अपने अभाव से इतना दुखी नहीं है;
जितना दूसरे के प्रभाव से दुखी होता है।।
जिंदगी में सदैव संकल्प नहीं विकल्प बदले जाते है।।
No comments:
Post a Comment