Friday, 29 April 2016

मासूम शिशु की अभिलाषा!

मासुम शिशु की अभिलाषा

पापा मेरा नाम लिखा दो मैं स्कूल में जाऊँगा,
जल्दी से स्कूल दिखा दो आकर खाना खाऊँगा,
बंदेमातरम गीत सुनूंगा राष्ट्रगान मैं गाऊँगा,
अभिवादन झण्डे को करके माँ को शीश नवाऊगां,
पाठ पढूँगा नेताजी का आजाद की गाथा गाऊँगा,
रानी लक्ष्मी बाई का इतिहास मुझे दिलवा देना,
चरखे वाली एक कहानी का पन्ना फड़वा देना,
जिनकी भय से भागे गोरे उनकी गाथा गाऊँगा,
जिन्होंने गुमराह किया मैं उनसे देश छुड़ाऊगां।
माँ मुझको स्कूल दिखा दो फिर मैं खाना खाऊँगा।।

No comments:

Post a Comment