Friday, 9 March 2018

इतिहास उधर मुड़ जाता है। जिस ओर से भगवा चलता है।।

इतिहास गवाह है मिठाई में कीड़े लग जाते लेकिन "नमक" में नही इसीलिए मीठी मीठी बातें कर मैं आपको बेवकूफ नही बनाना चाहता। हमारे देश में बड़े बड़े वकील, महात्मा गांधी, बाबा भीमराव अंबेडकर थे, मगर किसी ने भगतसिंह का मुकदमा नही लड़ा, चाहते तो भगतसिंह को फांसी नही होती लेकिन कही भगतसिंह इनसे अधिक लोकप्रिय ना हो जाए। इस बात की जलन था। फिर ये कैसा राष्ट्रपेम ? इन्होने कैसे आजादी दिलवाई?  भगतसिंह हँसते गाते फांसी पर झूल गए, क्योंकि इनके अंदर दलाली करने का कोई गुण नही था। भारत माता के लिए फांसी पर चढ़ने वाले को आतंकी बताया जाने लगा। रावण की छीक से सीता जी का जन्म हुआ... रावण सीता का बाप था ऐसा बच्चों को पढ़ाया जाने लगा। इसलिए

हम सभी लोगों के लिए चिंतन हो गया
इनके हो गए बाबर औरंगजेब टीपू मगर शिवाजी महाराज महाराणा प्रताप दुश्मन हो गया
गद्दार सिंधिया को पूजने वालों को ना जाने रानी लक्ष्मी बाई की वीरता से क्यों जलन हो गया
भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद आदि को आतंकी बताने वालों को लालच में आकर वहम हो गया
क्योंकि जाति जाति में बंट गए हैं भारतीय बेवकूफ इन मूर्खो  के अंदर से मानवता का दहन हो गया
इन्ही की नादानियों से ठगों ने राज किया, सुभाष चंद्र बोस के प्रयासों का निधन हो गया
इन्ही की वजह से बंगाल में कभी दुर्गा पूजा मुख्य पर्व हुआ करता था लेकिन अब मुहर्रम हो गया
हारा हारा गोरी सत्रह बार हारा पृथ्वीराज ने एक बार भी नहीं मारा इसीलिए चौहान का वतन खो गया

मूर्खता और गद्दारी का हिंदुस्तान से पुराना रिश्ता है, अपने ही भाई को पिटता देख चुप रहना हमारी आदत, अंग्रेजो का दात खट्टा करने वाली रानी लक्ष्मी बाई की हार भी तब हुई थी जब सिंधिया ने अंग्रेजों से मिलकर अपने को मजबूत करने के लिए गद्दारी की।
   विचारे चंद्रशेखर आजाद गए थे बनावटी पंडित जी से भारत आजाद कराने के लिए मदत माँगने मगर मिला क्या? गद्दारी! .. जालियां वाले बांग में अंग्रेजो से खुदको घिरा देख अपने ही सर में गोली मार लिया मगर आजादी को नही झुकने दिया।
जब तक गद्दार रहेंगे भारत में, ‎कैसे सम्मान करू उनका,
राम मंदिर ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर कपिल सिब्बल विरोध कर जाते हैं
सभी देशद्रोहियों का मुकदमा लड़ने वाले रामजेठमलानी जिनका गुण गाते हैं
ये गद्दारी करते है हम लोगों से और विदेशों से लाखों अरबों रुपये कमाते हैं
कैसे सम्मान करू उस देशद्रोही पार्टी का जिस पार्टी से ऐसे वकील भी आते हैं
जिस दिन मूर्खो जाति पात से ऊपर उठकर इन देशद्रोहियों को पहचानोगे
उस दिन भारत माँ को गर्व होगा तुझ जैसा बेटा पाकर, खाई गरीबी अमीरी की मिट जाएगी
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराने जेसीबी आई थी इनके लिए कुत्ता पकड़ने वाली गाड़ी आएगी
सबको मिले निर्भीक न्याय अतः गद्दारो को भगाना होगा
सबको मिले आदर्श व्यवस्था, समान संविधान लाना होगा
उठो धरा के वीर सपूतों भारत माँ का सम्मान करो।
समझो इनकी चालबाजियां फिर से ना नादान बनो।।
तलवारों की छाओ में,  भगवा रंग लहरता है।
इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर से भगवा चलता है।।

Saturday, 3 March 2018

आजादी का देके नारा लूटे भारत लूटे गरीब का घर सारा।

गांधी जी ने आजादी दिलवाई
चंद्रशेखर आजाद ने गोली खाई
सरदार भगत सिंह फांसी पर झूले
बिस्मिल खान को सब कोई भूले
वीर सावरकर गए जेल में
बाबा साहेब बने मसीहा खेल खेल में
चाह रहे थे सब बल्लभाई
मगर गांधी जी ने आंख दिखाई
पाकिस्तान जब जिन्ना हथियाई
तब पंडित नेहरु जी कुर्सी पाई।

जातिवाद की बढ़ रही थी खाई
राष्ट्रवाद तब ले रहा था जम्हाई
गरीबी हटाओ का नारा नेहरू से आया
इंदिरा जी ने इसको खूब चमकाया
राजीव गांधी ने भी जुमला दुहराया
इन्ही कुकर्मो का फल राहुल पाया
हिन्दू कटता रहा सेक्युलरिज्म के नाम से
कश्मीर में आतंक भटका रहा कांग्रेस के काम से
मगर जब से हिन्दू जागा
भूत प्रेत सेक्युलरिज्म का भागा
फिरत बावला राहुल गांधी
भगवा वस्त्रन की आ गई आंधी।।

चोर लुटेरे सब परेशान
पाकिस्तान भी अब हैरान
फिर मोदी आया तब क्या होगा
बेच भीख कटोरा मिलेगा ठोंगा
सोच में पड़े सब पाकिस्तानी
दुनिया  भई मोदी की दीवानी
हिंदुस्तान के सारे चमचे परेशान
बार बार रोकते है संसद में काम
कश्मीर पर कर बैठे हैं मनसौदा
कुर्सी संग पाकिस्तान से सौदा
पाकिस्तान नेहरू की खातिर
कश्मीर होगा राहुल पर हाज़िर
जैसे इन्होंने केजरीवाल को तोड़ा
वैसे ही तीन बंदर गुजरात में जोड़ा
ऐसा ही ये करते रहेंगे कारनामा
कर्जा दे नीरव माल्या को भगाना
फिर आरोप नरेंद्र मोदी पर लगाना
हमें समझना होगा इनका बहाना।।

मंजिल तक जाना आसान है
टिके रहना वीरो का काम है
राजनीति की अस चतुराई
सकल संगठन जात समाई
माया महा ठगनी हम जानी ...
दलितों का नेता बनकर आएंगे
भीम  भीम का नारा लगवाएंगे
मक्कारों का मकसद धन की कमाई
‎बिके देश या इनकी मां बहन लुगाई
देगे भ्रष्टाचार मिटाओ का नारा
समझो इनका कांग्रेस से रिस्ता सारा
बोलेगे आरक्षण को खतरा है
समझ लो आपने हरामी पकड़ा है
जो आपके हिंदुस्तान को बेच देगा
आपकी गलती की सजा आपके बच्चों को मिलेगा।।